header

accessibility
अभिगम्यता मेनू
वेतन और भत्तों पर वार्षिक रिपोर्ट पुरालेखित करें

भारत सरकार 
वित्‍त मंत्रालय 
व्‍यय विभाग 
वेतन अनुसंधान एकक

 

वेतन अनुसंधान एकक केन्‍द्र सरकार के सिविल कर्मचारियों के वेतन एवं भत्‍तों से संबंधित पुस्तिका नामक एक प्रकाशन निकालता है।

इस पुस्तिका में केन्‍द्र सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों द्वारा अपने नियमित कर्मचारियों के संबंध में महंगाई भत्‍ते, मकान किराए भत्‍ते, परिवहन भत्‍ते, प्रतिपूर्ति (नगर) भत्‍ते, समयोपरि भत्‍ते आदि जैसे विभिन्‍न प्रकार के भत्‍तों पर किए गए व्‍यय से संबंधित सांख्‍यिकीय सूचना प्रदान की जाती है। इस पुस्तिका में 01 मार्च की स्‍थिति के अनुसार स्‍वीकृत पदों, विद्यमान पदधारकों तथा रिक्‍त पदों की मंत्रालय/विभाग-वार और समूह-वार संख्‍या से संबंधित सूचना भी दी जाती है। इस पुस्तिका में असमानता अनुपात अर्थात्‍ विभिन्‍न राज्‍य सरकारों के कर्मचारियों के अधिकतम एवं न्‍यूनतम वेतन के बीच अनुपात के बारे में भी सूचना दी जाती है।

क्रमांक शीर्षक दस्तावेज़
1 Annual Report on Pay and Allowances for the Year 2021-22  (6.67 MB)

सभी अधिकार आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के पास सुरक्षित हैं।

Back to top