header

accessibility
अभिगम्यता मेनू
वेतन अनुसंधान एकक
  • केन्द्र सरकार के सिविल कर्मचारियों और संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों के कर्मचारियों के वेतन एवं विभिन्न प्रकार के भत्तों पर हुए वास्त्विक व्यय से संबंधित तिमाही आंकड़ों और संख्या बल से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण, संकलन और विश्लेषण।
  • संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र (जेसीएम) की बैठकों आदि के संबंध में समय-समय पर भत्तों की दरों में संशोधन से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों के वित्तीय निहितार्थ की गणना करना।
  • राज्य सरकार के कर्मचारियों के न्यूतनतम वेतन, मंहगाई भत्तों आदि के संबंध में संगत सूचना रखना।
  • केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की कार्य की परिस्थितियों के कतिपय पहलुओं से संबंधित नमूना सर्वेक्षण अध्ययन करना।
  • केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन एवं शर्तों संगत सूचना वेतन, आय एवं मूल्य संबंधी अध्ययन समूह, वित्त आयोग, राज्य वेतन आयोग आदि जैसे केन्द्र सरकार के निकायों को प्रदान करना।
  • स्वीहकृत पदों और पदधारकों की वेतनमान-वार और समूह-वार संख्या से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण, संकलन और विश्लेषण।
  • वार्षिक प्रकाशन अर्थात "केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट" प्रकाशित करना।

सभी अधिकार आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के पास सुरक्षित हैं।

Back to top